Parliament Monsoon Session: सदन से सांसदों के निलंबन का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. संसद में अपने निलंबन और मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर सांसद बैठे हुए हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांसद गांधी प्रतिमा के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ सांसद लेटे भी नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसे भी सांसद नजर आ रहे हैं जो अपने मोबाइल पर व्यस्त हैं. इधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि अगर निलंबित विपक्षी सांसद माफी मांग लें और आश्वासन दें कि वे सदन में तख्तियां नहीं दिखाएंगे तो आसन उनके निलंबन को वापस ले सकता है.
यहां चर्चा कर दें कि संसद में अशोभनीय व्यवहार करने और आसन की अवमानना करने के मामले में राज्यसभा के 20 और लोकसभा के चार सदस्यों को निलंबित किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद भवन परिसर में बुधवार को पत्रकारों से कहा कि हम कहते आ रहे हैं कि सरकार महंगाई पर चर्चा को तैयार है और आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड से उबरने के बाद कामकाज फिर से संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष चाहे तो आज से ही चर्चा शुरू करा सकते हैं. सांसदों के निलंबन के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अगर वे माफी मांग लें और आश्वासन दें कि वे दोबारा सदन में तख्तियां नहीं लाएंगे तो आसन उनके निलंबन को समाप्त कर सकता है.
Also Read: Monsoon Session 2022: राज्यसभा में अगले सप्ताह महंगाई पर होगी चर्चा! वेंकैया नायडू से मिले विपक्षी नेतासंसद में अपने निलंबन और मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे सांसदों के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए विपक्षी पार्टियां विशेष इंतजाम कर रही हैं और इस प्रदर्शन में शामिल सांसदों के लिए दही-चावल से लेकर इडली-सांभर, ‘गाजर का हलवा से लेकर फल तक की व्यवस्था की गयी है. अपनी एकजुटता और राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं और क्रमवार पार्टियों को धरने पर बैठे लोगों के लिए खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गयी है.
भाषा इनपुट के साथ
#WATCH | Delhi: The 50-hour long day-night protest of suspended MPs continues at the Gandhi statue at Parliament.
— ANI (@ANI) July 28, 2022
(Video Source: Opposition MP) pic.twitter.com/F2Tpu6q8WU