13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US रिपोर्ट में दावा- भारत में कोरोना से करीब 50 लाख लोगों की हुई मौत, देश की सबसे बड़ी मानव त्रासदी..

Corona Virus Death in India, third wave of covid 19: अमेरिका के अध्ययन संस्थान सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में सरकारी आंकड़े से इतर कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना से हुई मौतों के सरकारी आंकड़ों से 10 गुना से भी ज्यादा है.

Corona Virus Death in India, third wave of covid 19: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है. और इसके संभावित खतरे से भी देश को आगाज किया जा रहा है. और ये तब और भी खास हो जाता है जब भारत कोरोना की दूसरी लहर से मची तबाही को देख चुका है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकारी आंकड़ा कहता है कि उसमें करीब चार लाख लोगों की मौत हुई, लेकिन अमेरिका की एक रिपोर्ट में इससे इतर आंकड़े पेश किए गए है. अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना से 10 गुणा ज्यादा मौतें हुई हैं.

अमेरिका के अध्ययन संस्थान सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में सरकारी आंकड़े से इतर कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना से हुई मौतों के सरकारी आंकड़ों से 10 गुना से भी ज्यादा है. एसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि, आजादी के बाद से भारत के लिए यह सबसे बड़ी त्रासदी है. सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने यह आंकड़ा कोरोना के दौर में हुई मौतों और उससे पहले के सालों में गई जानों के आंकड़े के विश्लेषण के आधार पर तैयार किया है. सबसे बड़ी बात की रिपोर्ट तैयार करने वालों में मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन भी शामिल हैं.

सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जनवरी 2020 से इस साल जून 2021 के बीच कोरोना से करीब 50 लाख लोगों की मौत हुई है. इस कड़ी में सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने जो रिपोर्ट तैयार किया है वो सरकारी आंकड़े से 10 गुना से भी ज्यादा है. बता दें, कोरोना के दौर में हुई मौतों का आंकड़ा तैयार करने के लिए सेंटर ने 2020 से 2021 के दौरान मौतों का आंकड़ा निकाला है.

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. भारत ने भी कोरोना की भीषण त्रासदी को झेला है. कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है. वहीं, संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. लेकिन जिस तरह से सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की रिपोर्ट में दावा किया गया उससे साफ है कि अगर अगर इस आंकड़ो को सही मान लिया जाए तो भारत कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें