नयी दिल्ली : किसान संगठनों के देशव्यापी चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीटी में पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस समेत करीब 50,000 जवानों को तैनात किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कम-से-कम 12 मेट्रो स्टेशनों को प्रवेश और निकास के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR region. At least 12 metro stations in the national capital have been put on alert for closing the entry & exit, in view of any disturbance: Delhi Police#FarmersProtest https://t.co/40jTX4M9av
— ANI (@ANI) February 6, 2021
बताया जाता है कि राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
किसानों के देशव्यापी चक्का जाम को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. इसके अलावा लाल किला पर भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं.
मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने किसान संगठनों के ‘चक्का जाम’ का समर्थन किया. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 6 फरवरी को दो राज्यों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़ कर पूरे देश में चक्का जाम होगा.
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रहती है. राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस समेत करीब 50,000 जवानों को तैनात किये गये हैं.