नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट सहयोगियों व राज्य के प्रमुख भाजपा नेताओं के विवादों का सिलसिला जारी है. अब ताजा आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर लगा है कि उनके लिए एक बच्चे सहित तीन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इतना ही नहीं रिजेजू के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को लेह से दिल्ली की उडान भरने में भी एक घंटे की देर हुई. सूत्रों का कहना है कि यह वाकया 24 जून का है, लेकिन इसका खुलासा एक जुलाई की रात्रि में हुआ.
Advertisement
किरण रिजिजू पर लगा एयर इंडिया के विमान को देर कराने का आरोप, जानिए एयर इंडिया से जुडे हाल के आठ विवाद
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट सहयोगियों व राज्य के प्रमुख भाजपा नेताओं के विवादों का सिलसिला जारी है. अब ताजा आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर लगा है कि उनके लिए एक बच्चे सहित तीन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इतना ही नहीं रिजेजू के कारण एयर इंडिया […]
सूत्रों के अनुसार, किरण रिजिजू व उनके पीए को विमान में चढाने के लिए विमान की उडान में देर हुई और तीन यात्रियों को उतारा गया. उधर, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इस घटना को लेकर विस्तृत जवाब मांगा गया है. वहीं, रिजिजू ने कहा है कि उडान में देवी नहीं हुई, क्योंकि विमान के उडान भरने से पहले तकनीकी कारणों से पहले ही उसका समय बदल दिया गया था. उन्होंने कहा है कि वे लेह से हेलीकॉप्टर के जरिये लौटने वाले थे, पर मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर श्रीनगर नहीं जा सकता था. जिसके बाद जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने सलाह दी कि एयर इंडिया की फ् लाइट पकड लीजिए.
जानिए एयर इंडिया से जुडे बडे विवाद :
1. हाल के दिनों में एयर इंडिया विवादों को लेकर ही मीडिया में सुर्खियां बटोरती रही है. ध्यान रहे कि पिछले दिनों एयर इंडिया की बिरयानी में छिपकली मिलने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी थीं. इस मामले ने काफी तूल पकडा था, जिसके बाद मंत्रालय को स्पष्टीकरण देना पडा था.
2. पिछले ही दिनों सिंघु दर्शन उत्सव से जब जैन श्रद्धालु लौट रहे थे, तब एयरलाइन में मटन सर्व किये जाने की खबरें भी मीडिया में आयी थीं. बाद में इस मामले के तूल पकडने व शिकायत पर दो कैटरिंग स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया था.
3. पिछले महीने एयर इंडिया कैबिन के क्रू मेंबर जेद्दा एयरपोर्ट पर सोना के स्मगलिंग के आरोप में धरे गये थे. यह विमान जेद्दा से कोच्ची आना था. इस आरोप में कुल 11 क्रू मेंबर धरे गये थे.
4. अप्रैल में जयपुर से उडान भरने से पहले एयर इंडिया के दो पायलटों के बीच हाथापाई की खबर भी आयी थी. वह भी मामूली बात पर. वाकया यह था कि कैप्टन ने अपने सहायक पायलट को अंकल कहकर मजाकिया संबोधन किया था.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कुछ माह पूर्व कनाडा के दौरे पर गये थे, बोइंग 747 विमान की इंजन में गडबडी आ गयी थी. इसके बाद बर्लिन एक दूसरा प्लेन भेजा गया था.
6. पिछले ही साल एक विमान में चूहे होने की भी खबर आयी थी. एसी फेल व आक्सिजन मास्क छूटने जैसे खबरें भी आयी हैं.
7. एयर इंडिया ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ कम से कम 300 चार्जशीट किया है. कई कर्मचारियों के खिलाफ जांच की कार्रवाई भी हो रही है.
8. सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के कारण भी एयर इंडिया के विमान का लेट हुआ था. यह विमान एक घंटे विलंब हुआ था, लेकिन फडणवीस ने इसे खारिज कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement