हैदराबाद : तेलंगाना के नालगोंडा में मिड डे मिल खाकर 30 बच्चे बीमार होकर अस्पताल में भरती हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिड डे मिल का खाना खाने के बाद इन बच्चों को फूड प्वाइजिनिंग हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है.
(1.7.15) Telangana: 30 students admitted to hospital in Nalgonda with food poisoning after eating mid day meals pic.twitter.com/TA774NmYjP
— ANI (@ANI) July 2, 2015
गौरतलब है कि मिड डे मिल के खाने में शिकायत की खबरें देश के कई हिस्सों से आती रही है. कुछ वर्ष पूर्व बिहार में भी 30 से अधिक बच्चों की मौत मिड डे मिल का भोजन करने से हो गयी थी. बावजूद इसके मिड डे मिल के भोजन को बनाने में पर्याप्त सफाई नहीं बरती जाती है, जिसके कारण आये दिन इस तरह की खबरें सुर्खियां बनती हैं.