राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं व हकीकत से दूर, नरेंद्र मोदी से मुकाबला कांग्रेस के बूते की बात नहीं : हंसराज भारद्वाज

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक अंगरेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा है कि भाजपा का मुकाबले करने में कांग्रेस मौजूदा दौर में भाजपा से काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को रोकने के योग्य कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 1:04 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक अंगरेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा है कि भाजपा का मुकाबले करने में कांग्रेस मौजूदा दौर में भाजपा से काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को रोकने के योग्य कांग्रेस नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस उस हाल में नहीं है कि वह नरेंद्र मोदी सरीखे मजबूत नेता को रोक सके.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में हंसराज भारद्वाज ने कहा कि वे अभी जमीनी हकीकत से दूर हैं. वे युवा हैं और उन्हें युवाओं का नेतृत्व करना है, पर उनके साथ दिक्कत यह है कि वे वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में नहीं हैं. हंसराज भारद्वाज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यह माना जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से अपनी ही पार्टी से नाराज हैं.

उन्होंने अखबार को दिये इंटरव्यू में सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे को पद से हटाने की कांग्रेस की जिद और ऐसा नहीं करने पर संसद नहीं चलाने देने की धमकी की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सही नहीं है और जिसने कानून तोडा है, उसे सजा मिलेगी. पर, इस कारण संसद को बाधित करने का निर्णय गलत है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश-बिहार जैसे राज्य में कांग्रेस की कोई मौजूदगी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version