Loading election data...

नयी सडक परियोजनाओं व हवाईअड्डों के बीच संपर्क चाहते हैं मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से नई सडक परियोजनाओं व नजदीकी हवाईअड्डों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने को कहा. मोदी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली बंदरगाह संपर्क परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने सभी राजमार्ग परियोजनाओं के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 1:49 AM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से नई सडक परियोजनाओं व नजदीकी हवाईअड्डों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने को कहा.

मोदी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली बंदरगाह संपर्क परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने सभी राजमार्ग परियोजनाओं के पास आक्रामक तरीके से पौधरोपण पर भी जोर दिया.पूर्वोत्तर में राजमार्गों के निर्माण की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए सडक ढांचा महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान में कहा गया है कि मोदी ने अधिकारियों से नई सडक परियोजनाओं व नजदीकी हवाईअड्डों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने को कहा.
बयान के अनुसार मोदी ने कहा कि भारत, बांग्लादेश, भूटान व नेपाल के बीच अडचनरहित सडक यातायात के लिए किए गए बीबीआईएन समझौते से न केवल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव होगा बल्कि इससे पर्यावरण की दृष्टि से यात्र का समय कम होने से लाभ मिलेंगे.उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सडक निर्माण की सामग्री व प्रौद्योगिकी के पहलुओं में नवोन्मेषण की सभी संभावनाएं तलाशने को कहा. इस बैठक में वित्त मंत्री अरण जेटली व सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version