पूर्व रॉ प्रमुख ने कहा, वाजपेयी ने गुजरात दंगे को एक ‘गलती’ बताया था
नयी दिल्ली : पूर्व रॉ प्रमुख ए एस दुलाट ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक ‘गलती’ करार दिया था. दुलाट ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है. इंडिया टुडे चैनल के […]
नयी दिल्ली : पूर्व रॉ प्रमुख ए एस दुलाट ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगे को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक ‘गलती’ करार दिया था.
दुलाट ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है. इंडिया टुडे चैनल के करण थापर को दिए साक्षात्कार में दुलाट ने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया. उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि ‘वो हमारे से गलती हुई है.
दुलाट साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे.इस साक्षात्कार में उन्होंने कश्मीर से जुडे कई मुद्दों पर बातचीत की. दुलाट के अनुसार मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद 1989 में आतंकवादियों के निशाने पर नहीं थी, बल्कि अब्दुल्ला की बेटी सफिया आतंकवादियों के निशाने पर थी.