मेडिकल व डेंटल प्रवेश परीक्षा 4 मई को
नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए एक साझा प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने के मद्देनजर सीबीएसइ ने मंगलवार को घोषणा की कि 4 मई 2014 को कुछ चुनिंदा शहरों में अगली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा होगी. साल 2014-15 के लिए परीक्षा देश में सरकारी मेडिकल और डेंटल […]
नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए एक साझा प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने के मद्देनजर सीबीएसइ ने मंगलवार को घोषणा की कि 4 मई 2014 को कुछ चुनिंदा शहरों में अगली अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा होगी. साल 2014-15 के लिए परीक्षा देश में सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जायेगी. हालांकि, इसमें आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल नहीं होंगे.
इसके साथ ही सीबीएसइ सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए परीक्षा लेने की अपनी पुरानी व्यवस्था पर लौट आयी है. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को निरस्त कर दिया था. सरकार ने शीर्ष अदालत से इस आधार पर फैसले की समीक्षा करने की मांग की है कि एक साझा प्रवेश परीक्षा देश भर के छात्रों के हित में है. इससे वे मेडिकल और डेंटल सीटों के लिए अनेक परीक्षाओं में बैठने से बच जायेंगे.
प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम वही होगा जो नीट के लिए था. प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें 180 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, पादप विज्ञान और जंतु विज्ञान के 45-45 प्रश्न होंगे.