नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी और विवाद का पुराना नाता रहा है अभी पार्टी के ऊपर से पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि एक अन्य विधायक के डिग्रि के भी फर्जी होने का मामला सामने आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार दिल्ली के पालम में आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौड़ के भी डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है.
इस मामले में उनके खिलाफ द्वारका कोर्ट में एक याचिका स्वीकार कर ली गई है जिसपर सुनवाई 25 जुलाई को की जाएगी. भावना पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता को गलत ढंग से पेश किया है. याचिकाकर्ता ने भावना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2013 के चुनाव में जो हलफनामा दायर किया था उसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास दिखाई गई थी जबकि 2015 में उन्होंने खुद को बीए, बीएड बताया है. आपको बता दें कि दो साल में ये डिग्रियां हासिल नहीं की जा सकतीं.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर फर्जी डिग्री का आरोप लग चुका है. उन्हें फर्जी डिग्री रखने के आरोप में दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.