15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुर और बिलासपुर समेत 23 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा जल्द

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेल के तहत आने वाले बिलासपुर जोन के स्टेशन अब बहुत जल्द वाई फाई सुविधा से परिपूर्ण होंगे. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में अगले वर्ष तक यह सुविधा दे दी जाएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना अधिकारी आर के अग्रवाल के अनुसार […]

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेल के तहत आने वाले बिलासपुर जोन के स्टेशन अब बहुत जल्द वाई फाई सुविधा से परिपूर्ण होंगे.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में अगले वर्ष तक यह सुविधा दे दी जाएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना अधिकारी आर के अग्रवाल के अनुसार इस क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के 23 रेलवे स्टेशनों में अगले वर्ष वाई फाई की सुविधा दी जायेगी. इसमें रायपुर मंडल, बिलासपुर मंडल और नागपुर मंडल के स्टेशन शामिल हैं.
अग्रवाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में देश के सभी राज्यों की राजधानियों और ए वन श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में वाई फाई की सुविधा दी जायेगी. बिलासपुर जोन के दो स्टेशन रायपुर और बिलासपुर ए वन श्रेणी में शामिल हैं. हांलकि राजधानी होने के कारण भी रायपुर में यह सुविधा देने के लिए तैयारी शुरु हो गई है. साथ ही बिलासपुर में यह सुविधा अगले वर्ष मार्च में देने की तैयारी की जा रही है.
इसके बाद राज्य के ए और बी श्रेणी के स्टेशनों में वाई फाई सुविधा दी जायेगी, जिसमें राज्य के बिलासपुर मंडल के रायगढ, चांपा, कोरबा, अकलतरा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, अंबिकापुर; रायपुर मंडल के भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा और नागपुर मंडल के राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा, डोंगरगढ, छिंदवाडा, रामटेक, चंदाफोर्ट और इतवारी शामिल है.
अधिकारी ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों की कमाई सालाना 60 करोड रुपए से ज्यादा है उसे ए वन श्रेणी में रखा जाता है. राज्य के बिलासपुर और रायपुर रेलवे स्टेशनों की कमाई वर्ष 2013-14 में एक सौ करोड रुपए से ज्यादा थी.
अग्रवाल कहते हैं कि यात्रियों को पहले 30 मिनट तक वाई फाई सुविधा मुफ्त में दी जाएगी तथा बाद में उन्हें यदि यह सुविधा लेनी है तब उन्हें इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय रेलटेल कार्पोरेशन, रेलवे स्टेशनों में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. ए वन श्रेणी के स्टेशनों में थ्री जी वाई फाई सुविधा के लिए तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें