मुंबई शहर से हर माह लापता होते हैं 884 लोग

मुंबई: पिछले दशक में महानगर से हर माह औसतन 884 व्यक्ति लापता हुए हैं जिनमें ज्यादातर अवयस्क लडकियां हैं.हालांकि इनमें से अधिकतर का पता लगा लिया गया है. मुंबई पुलिस के हाल ही में जारी किये गये आंकडों में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि पिछले करीब साढे दस साल में शहर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 12:54 PM

मुंबई: पिछले दशक में महानगर से हर माह औसतन 884 व्यक्ति लापता हुए हैं जिनमें ज्यादातर अवयस्क लडकियां हैं.हालांकि इनमें से अधिकतर का पता लगा लिया गया है. मुंबई पुलिस के हाल ही में जारी किये गये आंकडों में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि पिछले करीब साढे दस साल में शहर से 1,10,547 व्यक्तियों के लापता होने की खबर रही जिनमें से 1,00,439 लोगों का पता लगा लिया गया. शेष 10,108 का अब तक पता नहीं चल पाया है.

जनवरी 2005 से मई 2015 के ये आंकडे सीआईडी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के ‘मिसिंग पर्सन ब्यूरो’ ने जारी किये हैं. ये आंकडे बताते हैं कि लापता पुरुषों की तुलना में अवयस्क लडकियों सहित महिलाओं की संख्या अधिक है. आंकडों के मुताबिक पिछले दस साल में मुंबई पुलिस में कुल 18,547 लडकियों, 37,603 महिलाओं, 17,195 लडकों और 37,202 पुरुषों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस का दावा है कि इनमें से 90 फीसदी का पता लगा लिया गया है. उसके अनुसार मासिक आधार पर 884 में से 803 का पता लगाया गया है. लेकिनमई 2015 के अंत तक582 अवयस्क लडकियों और 2,944 महिलाओं का पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version