Loading election data...

टॉमी सिंह के नाम से बनवाया अपने कुते का आधार कार्ड , गिरफ्तार

भिंड (मप्र) : पुलिस ने आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी के सुपरवाइजर को अपने कुत्ते का ‘आधार कार्ड’ बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया है. भिंड के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर उमरी कस्बे में आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी में कार्यरत सुपरवाइजर आजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 1:40 PM

भिंड (मप्र) : पुलिस ने आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी के सुपरवाइजर को अपने कुत्ते का ‘आधार कार्ड’ बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया है. भिंड के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर उमरी कस्बे में आधार कार्ड की नामांकन एजेंसी में कार्यरत सुपरवाइजर आजाम खान (35) को कल गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवा रखा था. आधार कार्ड संख्या 5485 5000 8000 में इस कुत्ते का फोटो सहित विवरण ‘टॉमी सिंह पिता शेरु सिंह, लिंग-पुरुष और जन्मतिथि 26.11.2009 दर्ज है.’

उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय निवासियों ने उमरी पुलिस थाने में शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया कि लोगों को आधार कार्ड के पंजीयन के लिये परेशानियों का सामना करना पड रहा है जबकि एजेंसी जानवरों की नाम पर आधार कार्ड बना रही है.

उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच के बाद इस मामले में खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है कि आरोपी ने कहीं इस तरह के और फर्जी आधार कार्ड तो नहीं बनवा रखे हैं.

Next Article

Exit mobile version