रॉ के पूर्व प्रमुख के खुलासे के बाद कांग्रेस ने कहा, भाजपा का छद्म राष्ट्रवाद जाहिर
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज गुजरात दंगों का मुद्दा एक बार फिर उठाया और रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलाट के दावों का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2002 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए माफी की मांग की.वर्ष 2002 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. पार्टी ने आतंकवाद से लडने की […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज गुजरात दंगों का मुद्दा एक बार फिर उठाया और रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलाट के दावों का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2002 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए माफी की मांग की.वर्ष 2002 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पार्टी ने आतंकवाद से लडने की भाजपा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वह राष्ट्रवाद का मुखौटा पहने हुए है.
वर्ष 1999 में उडान आईसी-814 के अपहरण मामले में हुई कथित गड़बड़ी सहित, दुलाट द्वारा किए गए दावों का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने सत्तारुढ पार्टी पर आतंकवादियों और आतंकवाद के साथ हमेशा समझौता करने का आरोप लगाया.
मोदी पर निशाना साधते हुए अजय कुमार ने कहा दुलाट कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मानते थे कि वह गुजरात दंगों के कारण वर्ष 2004 का चुनाव हार गये.
भारत रत्न वाजपेयी ने 2002 में हुई शर्मनाक घटनाओं की साफ निंदा की है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने तब मुख्यमंत्री मोदी को का राजधर्म पालन करने की याद दिलायी थी.संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने पछा क्या मोदी भारत रत्न वाजपेयी के शब्दों का सम्मान करेंगे और 2002 के दंगों के लिए देश से माफी मांगेंगे ? गुजरात दंगों से जिस तरह निपटा गया था उसे लेकर मोदी विवादों के घेरे में रहे हैं.
कुमार ने कहा कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के पूर्व प्रमुख के साक्षात्कार में व्यथित करने वाले कुछ तथ्य सामने आए हैं जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के साथ सक्रिय बातचीत और यहां तक कि उसके बेटे को मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाना भी शामिल है.कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा इससे भाजपा का छद्म राष्ट्रवाद जाहिर होता है. जब वह सत्ता में रही, उसने आतंकवादियों और आतंकवाद से समझौता किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सलाहुद्दीन और उसका संगठन देश में हजारों लोगों की जान लेने का जिम्मेदार है. प्रवक्ता ने कहा कि इससे यह भी जाहिर होता है कि भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद का मुखौटा पहनती है.
उडान आईसी-814 के अपहरण मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दुलाट का मानना है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप दुर्भाग्यवश नाकाम रहा और विमान को अमृतसर से रवाना होने की अनुमति दे दी गई जिससे तीन दुर्दान्त आतंकवादियों की रिहाई हुई.
अजय कुमार ने कहा कि तत्कालीन सरकार के वरिष्ठ नेता क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपका हिस्सा थे. यह स्पष्ट करने की जरुरत है कि किन परिस्थितियों में विमान को अमृतसर से जाने की अनुमति दी गई और इसके लिए कौन जिम्मेदार था.उन्होंने कहा कि अगर विमान को अमृतसर में रोका जाता तो कई बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती थी. इस मामले में, अपहृत विमान के यात्रियों की सुरक्षित रिहाई के लिए मसूद अजहर सहित तीन कुख्यात आतंकवादियों को रिहा किया गया था.
अजय कुमार ने कहा कि यह सौदा बहुत महंगा पडा क्योंकि तीन आतंकवादियों की रिहाई के फलस्वरुप हजारों लोगों की जान गई और मसूद अजहर पाकिस्तान से भडकाउ अभियान की अगुवाई कर रहा है.