बारामूला : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जाने की खबर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के बोनियार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
गौरतलब है कि आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे. हालांकि जम्मू कश्मीर में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मुठभेड़ हो चुके है. 22 जून को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सेना ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था.