भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई मछुआरों ने किया हमला, छह करोड के जाल क्षतिग्रस्त

नागपट्टिनम (तमिलनाडु) : कोडाईकराई तट के समीप करीब 30- 40 भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई मछुआरों ने कथित रूप से हमला कर दिया और करीब छह करोड रुपये मूल्य के उनके जाल क्षतिग्रस्त कर दिये एवं पकडी गयी मछलियों को समुद्र में फेंक दिया. मत्स्य विभाग के जिला सहायक निदेशक शिवकुमार ने बताया कि हमले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 3:31 PM

नागपट्टिनम (तमिलनाडु) : कोडाईकराई तट के समीप करीब 30- 40 भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई मछुआरों ने कथित रूप से हमला कर दिया और करीब छह करोड रुपये मूल्य के उनके जाल क्षतिग्रस्त कर दिये एवं पकडी गयी मछलियों को समुद्र में फेंक दिया. मत्स्य विभाग के जिला सहायक निदेशक शिवकुमार ने बताया कि हमले में कोई मछुआरा घायल नहीं हुआ और 180 मछुआरों का समूह आज सुरक्षित किनारे पर लौट आया.

लौटे हुए मछुआरों में से एक मछुआरे के हवाले से उन्होंने बताया कि पांच तेज नौकाओं में सवार 15 श्रीलंकाई मछुआरों ने भारतीय मछुआरों की नौकाओं को घेर लिया, उन पर लकडी के लट्ठों से हमला किया और पेट्रोल बमों से उनकी नौकाओं को उडाने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई मछुआरों ने पकडी गयी सारी मछलियों को समुद्र में फेंक दिया, उनकी छह करोड रुपये मूल्य के मछली पकडने के 15 टन जाल को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इतना ही नहीं उनके मोबाइल फोन और जीपीएस उपकरण भी छीन लिये. विभिन्न गांवों से 180 मछुआरे 30 जून को 34 नौकाओं में सवार होकर कोडाईकराई से समुद्र में निकले थे. वे आज सुबह तट पर लौटे और मत्स्य विभाग तथा क्यू ब्रांच पुलिस के समक्ष शिकायतें दर्ज करायी. शिवकुमार ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version