वाहन खाई में गिरने से बीएसएफ के 13 जवान घायल

अगरतला : त्रिपुरा के धलाई जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास दूरदराज के एक आदिवासी टोले भगीरथपारा के पास बीएसएफ जवानों को लेकर जा रहा एक वाहन के खाई में गिर गया जिसमें कम से कम 13 जवान घायल हो गए. बीएसएफ के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वाहन 150 मीटर गहरी खाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:37 PM

अगरतला : त्रिपुरा के धलाई जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास दूरदराज के एक आदिवासी टोले भगीरथपारा के पास बीएसएफ जवानों को लेकर जा रहा एक वाहन के खाई में गिर गया जिसमें कम से कम 13 जवान घायल हो गए. बीएसएफ के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वाहन 150 मीटर गहरी खाई में कल उस समय गिर गया जब जवान पास में कंटीले तार लगाने के स्थान पर नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनपीसीसी) के श्रमिकों का सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल तीन जवानों को हेलीकाप्टर से ले जाकर अगरतला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि घायल जवान बाकी गंडचेरा उप मंडल अस्पताल में भर्ती हैं.

Next Article

Exit mobile version