जेटली ने कहा, कांग्रेस, बीजेपी नेताओं को फंसाने का काम कर रही है
नयी दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई का गलत फायदा उठा कर बीजेपी नेताओं को फंसाने का प्रयास कर सकती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फंसाने की कोशिश हो रही है. इसको लेकर अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. अपनी […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई का गलत फायदा उठा कर बीजेपी नेताओं को फंसाने का प्रयास कर सकती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फंसाने की कोशिश हो रही है. इसको लेकर अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.
अपनी चिट्ठी की शुरुआत में ही जेटली ने कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस राजनीतिक तौर पर बीजेपी से नहीं लड़ पा रही है, और पार्टी को आगामी चुनाव में हार नजर आ रही है. ऐसे में सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर मोदी और शाह को फंसाने की कोशिश कर रही है.