स्कूल बस में आया करंट, 12 बच्चे व एक महिला झुलसे

धौलपुर/ जयपुर : धौलपुर जिले के बसेडी इलाके में आज सुबह एक निजी स्कूल बस में करंट आने से बारह बच्चे और एक महिला झुलस गयी. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक कनिष्ठ अभियंता, एक तकनीकी सहायक को निलम्बित कर दिया जबकि सहायक अभियंता को मौजूदा पद से हटा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:16 PM

धौलपुर/ जयपुर : धौलपुर जिले के बसेडी इलाके में आज सुबह एक निजी स्कूल बस में करंट आने से बारह बच्चे और एक महिला झुलस गयी. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक कनिष्ठ अभियंता, एक तकनीकी सहायक को निलम्बित कर दिया जबकि सहायक अभियंता को मौजूदा पद से हटा दिया है.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा भगवान सिंह का पुरा गांव के पास हुए उस समय हुआ जब जारगा इलाके में संचालित सन ब्राईट पब्लिक स्कूल की बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल वापस लौटते समय बस 11 केवी लाइन के झूलते हुए तारों के सम्पर्क में आ गयी.
उन्होंने बताया कि बस के तारों के संपर्क में आते ही पूरी बस में करंट आ गया। करंट के कारण बस में सवार 12 बच्चे तथा एक बच्चे को बस में चढा रही महिला झुलस गई। बस में करंट की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पंहुचे तथा उन्होंने लकडी के बांस से बिजली के तारों को हटाया. ग्रामीणों की सूचना पर ही इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद की गयी.

Next Article

Exit mobile version