नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है क्योंकि शुक्रवार को विश्वविद्यालय की ओर से जारी तीसरी कटऑफ के अनुसार बी. कॉम और अर्थशास्त्र स्नातक जैसे पसंदीदा पाठ्यक्रमों में अभी भी दाखिला लेने का मौका बना हुआ है.
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, एसजीएनडी खालसा, एसजीटीबी खालसा और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित चार कॉलेजों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उन्हें अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने को ध्यान में रखते हुए अपनी तीसरी कटऑफ सूची जारी नहीं की. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अर्थशास्त्र (स्नातक) के लिए अपनी कटऑफ 97.75 प्रतिशत से 0.375 प्रतिशत की कमी के साथ 97.375 प्रतिशत जारी की है.
दौलत राम कॉलेज ने भी अर्थशास्त्र (स्नातक) के लिए अपनी कटऑफ 95.5 प्रतिशत, अंग्रेजी (स्नातक) के लिए 94 प्रतिशत और बी. कॉम के लिए 95 प्रतिशत रखी है. विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को दाखिला से संबंधी अपनी औपचारिकताएं सात जुलाई तक पूरी करने की जरुरत है और अगली कटऑफ की घोषणा नौ जुलाई को होगी.