राजनैतिक स्थिति पर चर्चा के लिए करात ने की मुलायम से मुलाकात
नई दिल्ली : माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने आज समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ एक बैठक की. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए लाए गए विधेयक पर पैदा हुए विवाद के कारण बनती राजनैतिक स्थितियों पर चर्चा की गई.माकपा के सूत्रों […]
नई दिल्ली : माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने आज समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ एक बैठक की. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में दोषी सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए लाए गए विधेयक पर पैदा हुए विवाद के कारण बनती राजनैतिक स्थितियों पर चर्चा की गई.माकपा के सूत्रों ने कहा कि यह बैठक धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए एक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने की योजना पर चर्चा करने के लिए जरुरी थी.
यह अधिवेशन यहां 30 अक्तूबर को आयोजित किया जाना है.
सूत्रों ने कहा कि यह अधिवेशन हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर और देश के अन्य भागों में हुई हिंसा के मद्देनजर वाम लोकतांत्रिक दलों और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए एक साझा कार्यक्रम अपनाने के लिए एकसाथ लाएगा.ऐसा माना जा रहा है कि विधेयक के कारण उपजे विवाद को देखते हुए देश में बन रहे राजनैतिक हालात पर इस बैठक में चर्चा की गई.
हाल के कुछ सप्ताहों में करात और यादव की यह दूसरी मुलाकात है.यादव ने करात के साथ वार्ता आयोजित करके किसानों और समाज के अन्य वंचित तबकों के हितों के लिए काम करने के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन बनाने की जरुरत पर जोर दिया था.