”आप” के विधायकों ने की वेतन बढ़ाने की मांग, भाजपा भड़की, बोली लाएंगे एक रुपये सैलरी का प्रस्ताव
नयी दिल्लीः अपने आप को आम आदमी कहने वाले और बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायकों में सत्ता संभालते ही अब खास बनने की ललक दिखने लगी है.कभी गाड़ी-बंगले और तमाम सरकारी सुविधाओं से दूर रहने का दम भरने वाले नेताओं को अब ज्यादा सैलरी का लोभ सताने लगा है.आम आदमी पार्टी […]
नयी दिल्लीः अपने आप को आम आदमी कहने वाले और बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायकों में सत्ता संभालते ही अब खास बनने की ललक दिखने लगी है.कभी गाड़ी-बंगले और तमाम सरकारी सुविधाओं से दूर रहने का दम भरने वाले नेताओं को अब ज्यादा सैलरी का लोभ सताने लगा है.
आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों ने वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि उन्हें जितना दिया जाता है वह काफी कम है विधायकों का कहना है कि महंगाई बहुत ज्यादा है दिनभर लोगों से मिलने और चाय पानी और पेट्रोल में ज्यादा खर्च हो जाता है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में अबतक कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है विधायकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को घोषणा करनी चाहिए कि वह एक रूपया वेतन लेंगे बाकि का पैसा जनकल्याण में खर्च होगा हम भी इसके लिए तैयार है.