ललित मोदी ने राहुल गांधी से किया सवाल- क्या कभी मेरा आतिथ्य स्वीकार किया?
ललित गेट मामले में इस बार राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है. आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी और रॉबर्ट वॉड्रा से यह सवाल किया है कि क्या उन्होंने कभी ललित मोदी का आतिथ्य स्वीकार किया है. क्या वे इस संबंध में स्पष्टीकरण देंगे. उन्होंने दुबारा ट्वीट किया […]
ललित गेट मामले में इस बार राहुल गांधी का नाम भी सामने आया है. आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी और रॉबर्ट वॉड्रा से यह सवाल किया है कि क्या उन्होंने कभी ललित मोदी का आतिथ्य स्वीकार किया है. क्या वे इस संबंध में स्पष्टीकरण देंगे. उन्होंने दुबारा ट्वीट किया है कि अगर वे स्पष्टीकरण देंगे, तो यह ब्रेकिंग न्यूज होगा.
My Q to #rahulgandhi and #robertvadra did you ever receive any hospitality from @lalitkmodi – and did u declare it to @INCIndia #lalitgate
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 3, 2015
Breaking news : Let's wait for #RahulGandhi and #robertvadra to answer my Q. Clarification to this #awkward Q-Anykind pic.twitter.com/N3mOwv5ces
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 3, 2015
Breaking News : I hope @OfficeOfRG informed @INCIndia that he was a beneficiary of my hospitality. He sat in my box🙏 pic.twitter.com/gL8w11E4ja
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 4, 2015
गौरतलब है कि जब से ललित मोदी पर आरोप लगना शुरू हुआ है, वे रोज किसी न किसी राजनेता पर निशाना साध रहे हैं. उनके निशाने पर अरुण जेटली, राजीव शुक्ला, वरुण गांधी और प्रियंका गांधी जैसे नेता आ चुके हैं.
पूर्व आईपीएल प्रमुख का यह मामला तब प्रकाश में आया, जब विदेशमंत्री सुषमा स्वराज पर यह आरोप लगा कि उन्होंने विदेश जाने में ललित मोदी की मदद की है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ललित मोदी की मदद पर विवादों में हैं.