21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामना, बोले हमारे रिश्ते दुनिया के हित में

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नयी दिल्ली व वाशिंगटन डीसी के बीच बेहतर रिश्ते दोनों देशों व विश्व के लिए फायदेमंद है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से अपना संदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि प्यारे अमेरिकी […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नयी दिल्ली व वाशिंगटन डीसी के बीच बेहतर रिश्ते दोनों देशों व विश्व के लिए फायदेमंद है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से अपना संदेश दिया है.
उन्होंने लिखा है कि प्यारे अमेरिकी भाइयों व बहनों, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं गर्मजोशी से आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. भारत व अमेरिका के बीच सहयोग समय का परखा हुआ व साझा मूल्यों की जरूरत है. हम दोनों जीवंत लोकतंत्र हैं और हम अपने लोकतांत्रिक ढांचे पर गर्व करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि मैं भारत व अमेरिका संबंधों की नयी उर्जा को लेकर उत्साहित व आश्वस्त हूं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हमारे आर्थिक साझेदारी मजबूत है और हमारी सांस्कृतिक साझेदारी जीवंत है. उन्होंने कहा है पिछले साल मैं अमेरिका गया था और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में इस साल जनवरी हमारे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भारत आये थे. उन्होंने लिखा है कि इन दोनों यात्राओं से आपसी रिश्तों की एक ठोस जमीन बनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि भारत और अमेरिकी के संबंध हम दोनों देशों के लिए तो लाभदायक है ही विश्व के देशों के भी हित में है यह. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में हमारे संबंध और बेहतर होते जायेंगे.उल्लेखनीय है कि चार जुलाई 1776 को अमेरिका ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद घोषित हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें