अब आईएएस की परीक्षा में भी लड़कियां अव्वल, लड़कों को दी मात
सिविल सेवा परीक्षा 2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम की विशेषता यह है कि इस बार सफल होने वाले टॉप पांच अभ्यर्थियों में से चार लड़कियां हैं. इरा सिंघल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उनके बाद रेणु राज दूसरे स्थान पर, निधि गुप्ता तीसरे स्थान पर और वंदना राव […]
सिविल सेवा परीक्षा 2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परिणाम की विशेषता यह है कि इस बार सफल होने वाले टॉप पांच अभ्यर्थियों में से चार लड़कियां हैं. इरा सिंघल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उनके बाद रेणु राज दूसरे स्थान पर, निधि गुप्ता तीसरे स्थान पर और वंदना राव चौथे स्थान पर हैं.
पांचवां स्थान लड़के को मिला है, जिनका नाम सुहर्ष भगत है, वहीं छठा स्थान चारुश्री टी को मिला है.कुल मिलाकर टॉप 10 में पांच लड़कियां हैं. सिविल सेवा परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली हुआ है कि टॉप फाइव में चार लड़कियां हैं. टॉपर इरा सिंघल पिछले वर्ष इंडियन रेवन्यू सर्विस के लिए चुनीं गयी थीं, लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस परीक्षा था, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की. 2013 में टॉप फाइव में मात्र एक लड़की भारती दीक्षित थीं, जिन्हें पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था.