सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया

उरी : उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बल तथा उग्रवादियों के बीच चल रही मुठभेड में एक और उग्रवादी मारा गया है. इसी के साथ घुसपैठ के इस असफल प्रयास में दो उग्रवादी मारे जा चुके हैं और सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के एक वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 4:02 PM

उरी : उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बल तथा उग्रवादियों के बीच चल रही मुठभेड में एक और उग्रवादी मारा गया है. इसी के साथ घुसपैठ के इस असफल प्रयास में दो उग्रवादी मारे जा चुके हैं और सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां को बताया, नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड स्थल से आज एक और उग्रवादी का शव बरामद हुआ है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं. इलाके में तीन से चार उग्रवादियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सेना द्वारा शुरु किए एक अभियान में उरी सेक्टर के बोनियार इलाके में कल सेना एवं उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दोनों ओर से गोलियां चली. जैसे ही सेना ने छिपे हुए उग्रवादियों को पकडने का प्रयास किया, उन्होंने सैनिकों पर हमला कर दिया और इसके बाद हुयी गोलीबारी में कल सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक उग्रवादी भी मारा गया था. अधिकारी ने बताया कि सेना का यह अभियान अब भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version