राष्ट्रपति बेल्जियम व तुर्की की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज बेल्जियम और तुर्की की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए. राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी की पहली यूरोप यात्रा का मुख्य फोकस शिक्षा पर है.इस यात्रा पर मुखर्जी के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, शैक्षणिक और अकादमिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गया है. यूजीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 3:59 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज बेल्जियम और तुर्की की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए. राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी की पहली यूरोप यात्रा का मुख्य फोकस शिक्षा पर है.इस यात्रा पर मुखर्जी के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों, शैक्षणिक और अकादमिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गया है.

यूजीसी के अध्यक्ष वेदप्रकाश, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश सिंह, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर कुमार सोपोरी और हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रामकृष्णा रामास्वामी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक ढंग से यात्रा पर विदा किया. अपनी यात्रा के पहले चरण में राष्ट्रपति राजा फिलिप के आमंत्रण पर बेल्जियम जाएंगे. यह किसी भारतीय राष्ट्रपति द्वारा बेल्जियम की पहली यात्रा होगी.

Next Article

Exit mobile version