हेमामालिनी दुर्घटना से प्रभावित परिवार को वित्तीय सहायता देंगी

मुम्बई : अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दौसा जिले के सडक हादसे से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता की पेशकश की है. दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज की कार के एक अन्य कार से टकराने पर एक बच्ची की मौत हो गयी थी तथा वह एवं चार अन्य घायल हो गए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 5:56 PM

मुम्बई : अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने दौसा जिले के सडक हादसे से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता की पेशकश की है. दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज की कार के एक अन्य कार से टकराने पर एक बच्ची की मौत हो गयी थी तथा वह एवं चार अन्य घायल हो गए थे. हेमा को आज जयपुर के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अभिनय से राजनीति में आयी 66 वर्षीय सांसद आज चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचीं. उनके साथ उनकी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी थे.

जुहू में हेमामालिनी के निवास के बाहर संवाददाताओं से बाचतीत करते हुए ईशा ने कहा, मेरी मां हताहतों के परिवारों की मदद करेंगी. वह ऐसा इसलिए नहीं कर रही हैं क्योंकि वह नेता हैं बल्कि इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह एक अच्छी इंसान भी हैं. गुरुवार को राजस्थान के दौसा जिले में हेमा की कार विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गयी थी. इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गये थे.
गौरतलब है कि इस दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गयी थी. उसके बाद से अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी को सोशल मीडिया में काफी आलोचना झेलनी पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version