राहुल-वाड्रा को लेकर ललित मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस बोली, छोटे मोदी बडे मोदी की कर रहे हैं मदद
नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आए पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की ओर से ट्वीटर पर खुलासों और आरोपों का दौर जारी है. आज ललित मोदी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भी अपने लपेट में लिया. ललित मोदी ने ट्वीट कर पूछा कि ‘राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मेरा […]
नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आए पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की ओर से ट्वीटर पर खुलासों और आरोपों का दौर जारी है. आज ललित मोदी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भी अपने लपेट में लिया.
ललित मोदी ने ट्वीट कर पूछा कि ‘राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मेरा सवाल है कि क्या आप कभी मेरे मेहमान बने हैं-और क्या आपने कांग्रेस को इसकी जानकारी दी थी ? उन्होंने दुबारा ट्वीट किया है कि अगर वे इस बारे में स्पष्टीकरण देंगे, तो यह ब्रेकिंग न्यूज होगा.ललित मोदी के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और और रॉबर्ट वाड्रा को लेकर किए गए ट्वीट पर आज कांग्रेस ने सफाई दी. कांग्रेस ने कहा कि मैच देखने में क्या बुराई है. मैच देखने तो हर कोई जाता है.
अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने ट्वीट और फोटो देखी है. जाहिर है कि छोटे मोदी बड़े मोदी की मदद करना चाह रहे हैं.गौरतलब है कि जब से ललित मोदी पर आरोप लगना शुरू हुआ है, वे रोज किसी न किसी राजनेता पर निशाना साध रहे हैं. उनके निशाने पर अरुण जेटली, राजीव शुक्ला, वरुण गांधी और प्रियंका गांधी जैसे नेता आ चुके हैं.
पूर्व आईपीएल प्रमुख का यह मामला तब प्रकाश में आया, जब विदेशमंत्री सुषमा स्वराज पर यह आरोप लगा कि उन्होंने विदेश जाने में ललित मोदी की मदद की है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ललित मोदी की मदद पर विवादों में हैं.