आइएएस टॉपर इरा सिंघल के माता-पिता बोले : हमारी बेटी पॉजिशन होल्डर रही, अचानक तैयारी शुरू की, देखें वीडियो
सिविल सेवा परीक्षा 2014 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली इरा सिंघल के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर खुशी जतायी है. मीडिया से बातचीत में इरा सिंघल के पिता राजेंद्र सिंघल ने कहा कि वास्तव में यह हमारे लिए बहुत खुशी का मौका है. उसने अपने जीवन में जो भी काम […]
सिविल सेवा परीक्षा 2014 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली इरा सिंघल के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस शानदार सफलता पर खुशी जतायी है. मीडिया से बातचीत में इरा सिंघल के पिता राजेंद्र सिंघल ने कहा कि वास्तव में यह हमारे लिए बहुत खुशी का मौका है. उसने अपने जीवन में जो भी काम किया, पूरी गंभीरता से किया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा स्कूल व कॉलेज में भी पॉजिशन होल्डर रही.
राजेंद्र सिंघल ने कहा कि इरा सिंघल ने पहले एनएसआइटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढाई की. उसके बाद उन्होंने फाइनेंस व मार्केटिंग में एमबीए किया है, जिसके बाद वह कैडबरी कंपनी में नौकरी करने लगीं. राजेंद्र सिंघल के अनुसार, बचपन से या कैडबरी में नौकरी करने के दौरान भी इरा सिंघल की आइएएस में जाने की कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन अचानक उसने नौकरी छोडी और बोली इसे ट्राय करते हैं.
राजेंद्र सिंघल ने बताया कि पहले उसे आइआरएस में जगह मिली और इस बार के प्रयास में वह शीर्ष स्थान पर आयी है. वहीं, इरा सिंघल की मां ने बेटी की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह देश की भलाई करेगी. उन्होंने कहा कि आज हमारे व उसके जीवन का एक सपना पूरा हो गया.