व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने गए टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत

झाबुआ,मप्र: जिले के मेघनगर में एक अग्रणी समाचार चैनल के रिपोर्टर की आज उस समय रहस्यमय तरीके से मौत हो गई, जब वह व्यापमं घोटाले में एक छात्र का नाम आने के बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट पाए जाने के मामले में उसके माता-पिता का साक्षात्कार रिकार्ड कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:41 PM

झाबुआ,मप्र: जिले के मेघनगर में एक अग्रणी समाचार चैनल के रिपोर्टर की आज उस समय रहस्यमय तरीके से मौत हो गई, जब वह व्यापमं घोटाले में एक छात्र का नाम आने के बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट पाए जाने के मामले में उसके माता-पिता का साक्षात्कार रिकार्ड कर रहे थे.यह घटना झाबुआ के नजदीक मेघनगर में हुई है.

इस टीवी रिपोर्टर की पहचान अक्षय सिंह के रुप में हुई है, जो टीवी टुडे समूह के साथ कार्यरत थे और नम्रता डामोर का व्यापमं मामले में नाम आने के बाद उज्जैन में रेलवे पटरियों के निकट उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के मामले में जिले के मेघनगर में उसके माता-पिता का साक्षात्कार रिकार्ड कर रहे थे.नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर ने कहा, ‘‘आज दोपहर उनके निवास पर एक रिपोर्टर सहित चैनल के तीन लोग आए थे तथा बातचीत होने के बाद संबंधित कागजात की फोटोकॉपी कराने उनका एक परिचित बाजार गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्टर सहित चैनल के लोग जब उनके घर के बाहर फोटोकॉपी का इंतजार कर रहे थे, तभी अक्षय के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया.’’ हालांकि उस निजी अस्पताल से अक्षय को मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.उधर, झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने अक्षय सिंह की मेघनगर में मृत्यु होने की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version