आसाराम को फिर लगी निराशा, राजस्थान हाई कोर्ट ने गांधीनगर कोर्ट में पेश होने की याचिका खारिज की

जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय ने स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम को गांधीनगर जाने की आज इजाजत नहीं दी जहां की एक अदालत उनके खिलाफ कथित बलात्कार के एक मामले में आरोप तय करने के लिए उनका इंतजार कर रही है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने आरोप तय करने के लिए आसाराम को गांधीनगर भेजने की इजाजत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:28 PM

जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय ने स्वंयभू धर्मगुरु आसाराम को गांधीनगर जाने की आज इजाजत नहीं दी जहां की एक अदालत उनके खिलाफ कथित बलात्कार के एक मामले में आरोप तय करने के लिए उनका इंतजार कर रही है.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने आरोप तय करने के लिए आसाराम को गांधीनगर भेजने की इजाजत मांगने वाला जोधपुर जेल प्रशासन का आवेदन रद्द कर दिया था. इसके बाद स्वंयभू धर्मगुरु ने 26 जून को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने इस संबंध में दायर आसाराम की याचिका की आधिकारिता पर सवाल खडा किया था.

पंवार ने दलील दी, ‘‘याचिका आसाराम ने दायर की जिनको इस तरह की याचिका दायर करने का कोई अधिकार नहीं है. सिर्फ संबंधित अदालत आसाराम को वहां पेश करने की इजाजत देने की याचिका ले कर आ सकती है और वह भी पेशी वारंट के मार्फत.’’

उन्होंने यह भी दलील दी कि राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों पर मामले की सुनवाई रोजाना के आधार पर हो रही है और गांधीनगर जाने की उनको इजाजत देने से जोधपुर के मामले में सुनवाई बाधित होगी.इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति जीके व्यास ने आसाराम की याचिका खारिज कर दी.

Next Article

Exit mobile version