वारंगल : तेलंगाना के खम्माम-वारंगल राजमार्ग पर आज करीब 40 क्विंटल गांजा जब्त किया गया. इसकी कीमत करीब चार करोड रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्राधिकारी श्रीधर राव ने बताया कि जांच के दौरान खम्माम-वारंगल राजमार्ग पर केले ले जा रही एक लॉरी को संदिग्ध रूप में देखा और उसे थोर्रुर में पकड लिया गया.
उन्होंने बताया कि इसमें से चार करोड रुपये की कीमत का गांजा जब्त किया गया. गांजे को 24-24 किलोग्राम के 165 बैग में भरकर रखा गया था. लॉरी इसे तनकु से ला रही थी और इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था.
उप निरीक्षक सुब्बा रेड्डी ने बताया कि इस संबंध में चार व्यक्तियों एस श्रीनु, दुर्गा प्रसाद, आर सुरेश और सतीश को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया और इन सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.