ISIS ने बच्चों से कराया 25 सीरियाई सैनिको का कत्ल
बेरुत : दुनिया की सबसे खतरनाक और बर्बर आतंकी समूह संगठन आईएस अब अपने युद्ध में बच्चों का भी खुलकर इस्तेमाल करने लगा है. बच्चों की ट्रेनिंग का वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है लेकिन इस बार सीरिया के एतिहासिक शहर पल्माइरा में बच्चों को 25 सीरियाई सैनिकों को गोली मारते […]
बेरुत : दुनिया की सबसे खतरनाक और बर्बर आतंकी समूह संगठन आईएस अब अपने युद्ध में बच्चों का भी खुलकर इस्तेमाल करने लगा है. बच्चों की ट्रेनिंग का वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है लेकिन इस बार सीरिया के एतिहासिक शहर पल्माइरा में बच्चों को 25 सीरियाई सैनिकों को गोली मारते दिखाया गया है. सैनिकों को घुटने के बल नीचे बैठाया गया और बच्चे उनके पीछे खड़े होकर उन्हें गोली मार रहे थे. जिस वक्त यह वीडियो फिल्माया गया वहां उस वक्त काफी भीड़ थी और बहुत से लोगों ने इस हत्या को देखा.
बच्चों के आईएस से जुड़ने का यह वीडियो पहला नहीं है इससे पहले एक बच्चे का वीडियो भी जारी किया गया था जिसे घात लगाकर हमला करते हुए ट्रेनिग देने का वीडियो दिया गया था. आईएस समय- समय पर ऐसे वीडियो जारी करके अपनी ताकत का अहसास कराता रहा है. वहां की कई मस्जिदों में तालिमों के नाम पर बच्चों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग और लड़ने के गुर सिखाये जाते हैं.