25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्वीट कर फंसे ललित मोदी, अपमानजनक टिप्पणी पर राष्ट्रपति भवन ने शिकायत दर्ज की

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सचिव ओमिता पॉल के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक ट्वीट करने को लेकर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और धनशोधन के आरोपी ललित मोदी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के पास शिकायत की गई है […]

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सचिव ओमिता पॉल के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक ट्वीट करने को लेकर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और धनशोधन के आरोपी ललित मोदी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के पास शिकायत की गई है और पुलिस को अभी यह फैसला करना है कि मामला दर्ज किया जाए अथवा ट्विटर पेज बंद करने के निए अदालत से जरुरी दिशानिर्देश लिया जाए.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जो औपचारिक शिकायत भेजी गई है उसके साथ वो ट्वीट भी हैं जो ललित मोदी ने पिछले महीने किए थे. उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ए को खत्म कर दिया था, ऐसे में पुलिस उन प्रावधानों को देखना पडेगा जो इस मामले में ललित मोदी के खिलाफ लगाए जा सकते हैं.

इस बारे में संपर्क किए जाने पर पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि शिकायत मिली है और इसकी पडताल की जा रही है.ललित मोदी ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय को उनके खिलाफ लगा दिया था जब उन्होंने आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी में शेयर हिस्सेदारी को लेकर सवाल खडे किए थे. कोच्चि फ्रेंचाइजी मामले को लेकर शशि थरुर का मंत्री पद से इस्तीफा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें