महाराष्ट्र का पंचगांव बना देश का पहला वाई-फाई से लैस गांव

नागपुर : महाराष्ट्र का पंचगांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया जो वाई-फाई से लैस गांव बन गया है. गौरतलब है कि इस गांव को नरेन्द्र मोदी सरकार की संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पांचगांव को नितिन गडकरी ने गोद लिया था. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंचगांव को देश को पहला वाई-फाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 4:17 PM

नागपुर : महाराष्ट्र का पंचगांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया जो वाई-फाई से लैस गांव बन गया है. गौरतलब है कि इस गांव को नरेन्द्र मोदी सरकार की संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पांचगांव को नितिन गडकरी ने गोद लिया था.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंचगांव को देश को पहला वाई-फाई गांव बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि "मैं बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को इस गांव के वाई- फाई से लैस होने से नया आधार मिला है".इस दौरान उन्होंने आइटी को घर -घर तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने अपने सहयोगी मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version