पत्रकार की मौत : जेटली ने पूरी तरह निष्पक्ष जांच कराने को कहा

नयी दिल्ली: केंद्र ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले को कवर करने के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्मय मौत के बारे में सभी संदेहों को विराम देने के लिए पूरी तरह निष्पक्ष जांचह्ण होनी चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 4:27 PM

नयी दिल्ली: केंद्र ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले को कवर करने के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्मय मौत के बारे में सभी संदेहों को विराम देने के लिए पूरी तरह निष्पक्ष जांचह्ण होनी चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ह्यह्य इस मौत की परिस्थिततयों के बारे में कई मुद्दे उठे हैं, इसलिए यह जरुरी है कि इस बारे में सभी संदेहों पर विराम लगाने के लिए निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए. एक ट्विट में मंत्री ने 38 वर्षीय पत्रकार की असामयिक और दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हैं.

घोटालों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को बेहद स्तब्धकारी करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री या राज्य सरकार के लिए सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखना काफी सामान्य होगा और केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी.

Next Article

Exit mobile version