शिवराज सिंह चौहान मृत पत्रकार की विसरा जांच एम्स में करवाने को तैयार
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश की सरकार मृत पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा जांच एम्स में करवाने के लिए तैयार हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह पत्रकार के विसरा जांच दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में करवाने के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि इससे पहले मृत पत्रकार की बहन, […]
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश की सरकार मृत पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा जांच एम्स में करवाने के लिए तैयार हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह पत्रकार के विसरा जांच दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में करवाने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले मृत पत्रकार की बहन, विपक्षी दल और इंडिया टुडे ग्रुप ने विसरा जांच एम्स में करवाने की मांग की थी.टेलीविजन समाचार रिपोर्टर अक्षय सिंह की कल झाबुआ जिले में अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उनकी मौत पर रहस्य बरकरार है. व्यापमं घोटाले में नाम आए शख्स के घर से पूछताछ करने के कुछ देर बाद ही अचानक उनकी मौत से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
अक्षय पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर जाकर व्यापम घोटाला कवर कर रहे थे. तीन लोगों की टीम इस घोटाले पर स्पेशल रिपोर्ट तैयार करने मेघनगर गई थी. अक्षय ने लडकी के अभिभावकों का साक्षात्कार पूरा किया था जिसका नाम घोटाले में सामने आया था और जिसका शव रेल की पटरियों के पास पाया गया था.