12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय की गठित एसआइटी से हो: आप

कानपुर : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि इस मामले में कथित रूप से 45 हत्यायें हो चुकी है और उनकी पार्टी मांग करती है कि इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी करें. इस घोटाले के मामले में पार्टी 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर […]

कानपुर : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज कहा कि इस मामले में कथित रूप से 45 हत्यायें हो चुकी है और उनकी पार्टी मांग करती है कि इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी करें. इस घोटाले के मामले में पार्टी 13 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगी. भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी तथा संसद में भी यह मामला उठाया जायेगा.

आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने आये आप नेता संजय सिंह ने पत्रकार बातचीत में आरोप लगाया, टीवी पत्रकार अक्षय सिंह और आज डीन अरुण शर्मा की मौत साधारण मौत नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के इशारे पर करवाई गयी हत्यायें है. मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश का व्यापमं घोटाला देश की आजादी के बाद का सबसे बडा खूनी घोटाला है, जिसमें अब तक 45 हत्यायें हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के एनएचआरएम घोटाले में सात ही मौतें हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार को कोई चिंता नहीं है. इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी आरोपी हो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई हो.
इस पूरे व्यापमं प्रकरण में अब तक करीब 2500 आरोपी हैं तथा 1980 लोग गिरफ्तार हो चुके है और 45 लोगों की मौत हो चुकी है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि जिस तरह टू जी घोटाले, कोयला घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की गयी थी उसी तरह व्यापमं घोटाले की जांच में भी एसआईटी का गठन कर शीर्ष अदालत की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें