स्मृति ईरानी ने डीयू परीक्षा में बडी संख्या में छात्रों के फेल होने के जांच के निर्देश दिये

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को भरोसा दिलाया कि अधिकारी समाजशास्त्र के पेपर में बडी संख्या में छात्रों के फेल होने की जांच करेंगे जिसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. स्मृति ईरानी ने छात्रों के अनुरोध पर प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, ‘‘अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 1:30 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को भरोसा दिलाया कि अधिकारी समाजशास्त्र के पेपर में बडी संख्या में छात्रों के फेल होने की जांच करेंगे जिसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है.

स्मृति ईरानी ने छात्रों के अनुरोध पर प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, ‘‘अधिकारियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में जांच करने के लिए कहा है.’’ दिल्ली विश्वविद्यालय कालेजों के कम से कम 410 छात्र समाजशास्त्र के पेपर में फेल हो गए हैं जिसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. नाराज छात्रों ने डीन आफ स्टूडेंट्स वेल्फेयर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और परिणामों में विसंगति, मूल्यांकन में त्रुटि के आरोप लगाये और उनसे इस मुद्दे में हस्तक्षेप की मांग की.

Next Article

Exit mobile version