नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये . इस दौरे में वे मध्य एशिया के छह देशों का दौरा करेंगे.इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी हो सकती है. प्रधानमंत्री इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा शंघाई शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री का पहला पड़ावउजबेकिस्तान होगा.
PM Narendra Modi to leave for Tashkent(Uzbekistan) as part of his six nation(Russia and Central Asia) tour shortly pic.twitter.com/XvNiGAQtBR
— ANI (@ANI) July 6, 2015