छह देशों की विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये . इस दौरे में वे मध्य एशिया के छह देशों का दौरा करेंगे.इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी हो सकती है. प्रधानमंत्री इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा शंघाई शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:22 AM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये . इस दौरे में वे मध्य एशिया के छह देशों का दौरा करेंगे.इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी हो सकती है. प्रधानमंत्री इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा शंघाई शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री का पहला पड़ावउजबेकिस्तान होगा.

यह यात्रा 6 से 13 जुलाई तक होगी. यह दौरा प्रधानमंत्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मध्य एशिया के कुछ देश है जहां इस्लामिकस्टेट अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. इन देशों के अलावा प्रधानमंत्री रूस की भी यात्रा पर जायेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री भारत के लिए नयी संभावनाओं की भी तलाश करेंगे, इसके अलावा आतंकवाद की बढ़ती समस्या और इसके नियंत्रण के साथ साथ टेक्नोलॉजी, सेना के परीक्षण पर भी चर्चा की जायेगी.
मध्य एशिया में आतंकवाद की बढ़ती समस्या चिंता का एक बड़ा कारण है. इस इलाके में ज्यादातर नौजवान आईएस में भरती हो रहे हैं और आईएस की विचारधारा पर आगे चल रहे है. मध्य एशिया के कई देशों ने इस पर नियंत्रण के लिए युवाओं को जागरूक करने की कोशिश की है.

Next Article

Exit mobile version