बिहार में वाम दल एकजुट, जनता परिवार से नहीं कोई गठबंधन

नयी दिल्ली : वाम दलों ने जनता परिवार के साथ गठबंधन की किसी संभावना को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि वे बिहार का महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे. वाम नेताओं ने यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि वाम मोर्चा ने चुनाव स्वतंत्र समूह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:26 AM

नयी दिल्ली : वाम दलों ने जनता परिवार के साथ गठबंधन की किसी संभावना को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि वे बिहार का महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे.

वाम नेताओं ने यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि वाम मोर्चा ने चुनाव स्वतंत्र समूह के तौर पर लड़ने का निर्णय किया है. सितम्बर-अक्तूबर में होने की संभावना है. वह जनता परिवार के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगा जो कि कांग्रेस को नहीं छोड़ रहा है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, वाम दलों ने निर्णय किया है कि वह बिहार में चुनाव एक स्वतंत्र एकीकृत समूह के तौर पर लड़ेंगे. हमने यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर किया है.

वहीं, भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि मीडिया में कुछ छोटी खबरों के अलावा जनता परिवार की ओर से कोई पेशकश नहीं मिली है. भाकपा ने बिहार में 2014 का लोकसभा चुनाव जदयू के साथ गठबंधन में लड़ा था. चुनाव के लिए सीट के बंटवारे के बारे में चर्चा के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा कि वास्तविक प्रक्रिया और बारीकियां बिहार में उनके प्रदेश इकाइयों द्वारा तय की जाएंगी. बैठक में माकपा, भाकपा के अलावा भाकपा माले, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, एसयूसीआइ(सी) और आरएसपी के नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version