जम्मू कश्मीर की अखंडता से समझौता नही: राम माधव

नयी दिल्ली: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज भाजपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार एकीकृत राज्य की विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेगी और न ही अलगाववादी ताकतों का समर्थन करेगी. मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के महासचिव राम माधव ने यह भी कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 1:00 PM

नयी दिल्ली: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज भाजपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार एकीकृत राज्य की विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेगी और न ही अलगाववादी ताकतों का समर्थन करेगी.

मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के महासचिव राम माधव ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के विकास के लिए कुछ बडे कदमों की योजना बना रही है.उन्होंने कहा ‘‘कई बार संदेह उठता है कि क्या हम (भाजपा-पीडीपी गठबंधन) श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा के अनुरुप काम कर रहे हैं जो जम्मू कश्मीर की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, स्वतंत्र भारत के पहले शहीद थे।’’
माधव ने कहा ‘‘जिन लोगों को यह संदेह है, उन सभी को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनके सिद्धांतों पर काम कर रहे हैं और राज्य की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। हम आतंकवादियों और अलगाववादी ताकतों के खिलाफ खडे हैं.’’ भाजपा महासचिव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के नागरिकों के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए काम करने वाले मुखर्जी को कई बार ‘‘सांप्रदायिक’’ कहा गया है.
उन्होंने कहा कि लेकिन जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में कांग्रेस ने विभाजनकारी राजनीति में लिप्त हो कर कश्मीर को गर्त में धकेल दिया पर उसे धर्मनिरपेक्ष कहा जाता है.माधव ने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर के बाढ प्रभावित इलाकों और राज्य के तीनों हिस्सों (जम्मू, लद्दाख और कश्मीर) के विकास के लिए कुछ बडे कदम उठाने की योजना बना रही है
भाजपा महासचिव ने कहा ‘‘जम्मू के लोग, लद्दाख के लोग और कश्मीर घाटी के ज्यादातर लोगों को लगता है कि वे भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. नेता चाहे जो भी कहें, उन्हें लगता है कि वे भारत के नागरिक हैं. भारत के समान नागरिक होने के नाते वे और राज्य सरकार ऐसी किसी भी चीज की केंद्र सरकार से मांग कर सकते हैं जो उन्हें चाहिए. ’’
उन्होंने कहा ‘‘लेकिन हम राष्ट्र विरोधी ताकतों का न तो समर्थन करेंगे और न ही उनके साथ खडे होंगे.’’पार्टी सदस्यों से मुखर्जी के सिद्धांतों का अनुकरण करने का आह्वान करते हुए माधव ने कहा कि उनका जीवन और उनके कार्य आने वाले कई बरसों तक सभी राष्ट्रवादियों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.सुबह सवेरे बारिश होने के बावजूद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल, रमेश विधूडी सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां के शहीदी पार्क में मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version