आकाशवाणी के सुरक्षाकर्मी ने दिल्ली पुलिस के जवान को मारी गोली

नयी दिल्ली :उत्तर दिल्ली में आकाशवाणी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने तड़के दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की कार कार्यालय के गेट से टकराने के बाद उसे गोली मार दी जिससे सिपाही घायल हो गया.दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिपाही की पहचान अंकित कुमार के तौर पर हुई है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 2:24 PM

नयी दिल्ली :उत्तर दिल्ली में आकाशवाणी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने तड़के दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की कार कार्यालय के गेट से टकराने के बाद उसे गोली मार दी जिससे सिपाही घायल हो गया.दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिपाही की पहचान अंकित कुमार के तौर पर हुई है और वह कथित तौर पर नशे में गाड़ी चला रहा था. उन्होंने बताया कि अंकित कुमार को नगालैंड पुलिस के सुरक्षा कर्मी ने गोली मारी. अंकित की कार आकाशवाणी के बंद द्वार से टकराने के बाद परिसर के अंदर चली गयी थी.

अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा कर्मी ने समझा कि कार में आतंकवादी हैं और उसने चालक पर गोली चला दी. यह घटना करीब तीन बजे हुई. पुलिस ने बताया कि घटना के समय कुमार का एक मित्र भी कार में था.

अधिकारी ने बताया कि कुमार कथित तौर पर नशे में गाड़ी चला रहा था. उसे छाती में बायीं ओर गोली लगी जिसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया. अभी उसकी हालत स्थिर है.कुमार के खिलाफ तीमारपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version