भाजपा का आरोप ,कांग्रेस ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय मौत के पीछे का सच छिपाया
माधोपुर : भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के नेता मनोरंजन कालिया ने आज कांग्रेस पर जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय मौत के पीछे के सच को छिपाने का आरोप लगाया. कालिया ने आज यहां मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा देश के […]
माधोपुर : भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के नेता मनोरंजन कालिया ने आज कांग्रेस पर जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय मौत के पीछे के सच को छिपाने का आरोप लगाया. कालिया ने आज यहां मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा देश के लोगों ने देश की खातिर बहुत बलिदान दिया है लेकिन कांग्रेस ने उनके बलिदानों को स्वीकार नहीं किया.
उन्होंने कहा प्रसाद ने देश की खातिर जान दी लेकिन किसी ने भी उनके बलिदान को नहीं समझा. लोगों को उनकी मौत के बारे में सच नहीं बताया गया. कालिया ने जनसंघ के संस्थापक की रहस्यमय मौत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मुखर्जी के विचार और सिद्धांज हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे हैं. मुखर्जी को संविधान के अनुच्छेद 370 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 23 जून 1953 को हिरासत में उनकी मौत हो गयी थी.