देश में दूरसंचार कनेक्शन की संख्या एक अरब के पार: रविशंकर प्रसाद

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या एक अरब के आंकडें को पार कर गयी है जिसमें मोबाइल फोन कनेक्शन करीब 97.8 करोड़ हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की सी-डॉट द्वारा बनाये गये चार दूरसंचार नेटवर्क उत्पाद पेश करते हुए प्रसाद ने कहा, 1.25 अरब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:33 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या एक अरब के आंकडें को पार कर गयी है जिसमें मोबाइल फोन कनेक्शन करीब 97.8 करोड़ हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र की सी-डॉट द्वारा बनाये गये चार दूरसंचार नेटवर्क उत्पाद पेश करते हुए प्रसाद ने कहा, 1.25 अरब की आबादी वाले देश में हमारे पास करीब 98 करोड़मोबाइल कनेक्शन, ठीक ठीक कहें तो 97.8 करोड़कनेक्शन है. हमने हर महीने 50 से 70 लाख नये कनेक्शन जोडे हैं. हमारी फोन कनेक्टिविटी (लैंड लाइन को मिला कर) एक अरब को पार कर गयी है.
मंत्री ने कहा कि भारत के पास करीब 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं और अगले दो साल में इसे 50 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकडों के अनुसार 30 अप्रैल को कुल फोन कनेक्शन 99.97 करोड़ थे. इसी दौरान वायरलेस या मोबाइल कनेक्शन 97.33 करोड़ पहुंच गये थे. राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 के तहत सरकार ने 2015 तक मांग के आधार पर सस्ता और विश्वसनीय ब्रांडबैंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है और इसे 2017 तक न्यूनतम 2एमबीपीएस (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) डाउनलोड स्पीड के साथ 17.5 करोड़ब्राडबैंड कनेक्शन तथा 2020 तक 60 करोड़ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है.
मंत्री ने एक कार्यक्रम में एमटीएनएल नेटवर्क में लंबी दूरी की वाई-फाई प्रणाली, सौर उर्जा आधारित वाई-फाई प्रणाली, 100 जीबीपीएस ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबल) लिंक तथा एमटीएनएल नेटवर्क में सी-डॉट नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क पेश किये.
मंत्री ने सी-डॉट एनजीएन उत्पाद पेश करने तथा उसकी क्षमता दिखाने के लिये एमटीएनएल नेटवर्क पर वीडियो कॉल किया. केंद्र का दावा है कि उसका 100 जीबीपीएस ओएफसी बिना बूस्टर या एंपलीफायर के बिना 50 किलोमीटर की दूरी तक डेटा प्रेषण कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version