29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडा की कंपनी का कैसीनो वाल जहाज जब्त

पणजी : एक पूर्व विमान परिचारिका को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी के कैसीनों जहाज को 12 करोड़ रुपये की फीस का भुगतान करने में असफल रहने के कारण गोवा सरकार ने जब्त कर लिया है.राज्य बंदरगाह विभाग ने राज्य सरकार को 12 करोड़ रुपये […]

पणजी : एक पूर्व विमान परिचारिका को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी के कैसीनों जहाज को 12 करोड़ रुपये की फीस का भुगतान करने में असफल रहने के कारण गोवा सरकार ने जब्त कर लिया है.राज्य बंदरगाह विभाग ने राज्य सरकार को 12 करोड़ रुपये की फीस अदा करने में असफल रहने के कारण हाल ही में इस जहाज को आधिकारिक रुप से जब्त कर पणजी के निकट स्थित मंडोवी नदी से दक्षिण गोवा स्थित एक गोदी में स्थानांतरित कर दिया था.

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस जहाज का मालिकाना हक कांडा की कंपनी एम.एस गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसने इसका नाम ‘कैसीनो रियो’ रखा था.बंदरगाह संचालन के प्रमुख कैप्टन जेम्स ब्रैगेंजा ने कहा कि राज्य सरकार इसे नीलाम करने की संभावना पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कानूनी राय ले रहे हैं.कांडा की कंपनी ने वर्ष 2009 में लीला बीच रिसॉर्ट से इस पोत को खरीदा था, लेकिन कैसीनो संचालन की अनुमति के लिए जरुरी दस्तावेज नहीं होने की वजह से इसका संचालन कभी शुरु ही नहीं किया जा सका.

गोवा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज मंडोवी नदी के बीच लगभव परित्यक्तअवस्था में पड़ा था और अंतर्देशीय जलमार्ग का उपयोग करने वाले दूसरे पोतों के मार्ग में बाधा डाल रहा था.गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कांडा पर 23 वर्षीय पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप है, जो पूर्व में उनकी विमान कंपनी एमडीएलआर की कर्मचारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें