पणजी : एक पूर्व विमान परिचारिका को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी के कैसीनों जहाज को 12 करोड़ रुपये की फीस का भुगतान करने में असफल रहने के कारण गोवा सरकार ने जब्त कर लिया है.राज्य बंदरगाह विभाग ने राज्य सरकार को 12 करोड़ रुपये की फीस अदा करने में असफल रहने के कारण हाल ही में इस जहाज को आधिकारिक रुप से जब्त कर पणजी के निकट स्थित मंडोवी नदी से दक्षिण गोवा स्थित एक गोदी में स्थानांतरित कर दिया था.
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस जहाज का मालिकाना हक कांडा की कंपनी एम.एस गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसने इसका नाम ‘कैसीनो रियो’ रखा था.
गोवा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज मंडोवी नदी के बीच ‘लगभव परित्यक्त’ अवस्था में पड़ा था और अंतर्देशीय जलमार्ग का उपयोग करने वाले दूसरे पोतों के मार्ग में बाधा डाल रहा था.गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कांडा पर 23 वर्षीय पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप है, जो पूर्व में उनकी विमान कंपनी एमडीएलआर की कर्मचारी थी.