साबरमती आश्रम से राहुल ने की गुजरात दौरे की शुरुआत,कहा मैं गांधी का अनुयायी हूं

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की. राहुल करीब डेढ घंटे तक आश्रम में रहे, जहां से महात्मा गांधी ने देश के अहिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था.राहुल ने आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 1:11 PM

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की.

राहुल करीब डेढ घंटे तक आश्रम में रहे, जहां से महात्मा गांधी ने देश के अहिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था.राहुल ने आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘आश्रम में आकर मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस करता हूं. मैं गांधी और उनके विचारों का अनुयायी हूं. शुक्रिया. ’’राज्य के अपने दौरे के दौरान राहुल अहमदाबाद और राजकोट में पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उन्हें दिशा-निर्देश देंगे कि आगामी चुनाव में राज्य में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार का किस तरह सामना किया जाए.

Next Article

Exit mobile version