सदानंद गौड़ा ने कहा, हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री को जवाब देने की जरूरत नहीं

नयी दिल्ली : कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने व्यापमं घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को बिल्कुल जायज ठहराया. सदानंद गौड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री को हर छोटे मुद्दे पर जवाब देने की जरूरत नहीं है. इन मुद्दों पर बात करने के लिए संबंधित मंत्री और भारतीया जनता पार्टी के अध्यक्ष मौजूद है. हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 1:58 PM

नयी दिल्ली : कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने व्यापमं घोटाले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को बिल्कुल जायज ठहराया. सदानंद गौड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री को हर छोटे मुद्दे पर जवाब देने की जरूरत नहीं है. इन मुद्दों पर बात करने के लिए संबंधित मंत्री और भारतीया जनता पार्टी के अध्यक्ष मौजूद है. हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगना ठीक नहीं है.

इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग कर रहा था. मध्यप्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार पर दबाव बना रही थी कि इस मामले की जांच सीबीआई से करायी जाए. अतत: आज शिवराज सिंह चौहान ने सीबीआई जांच की मांग पर अपनी सहमति जतायी है.

Next Article

Exit mobile version